Loading...
अभी-अभी:

भोपालः कड़ी सुरक्षा के बीच पुरानी जेल के स्ट्रांग रूम में चल रही मतगणना  

image

May 22, 2019

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुरानी जेल को स्ट्रांग रूम बनाकर लोकसभा की ईवीएम मशीन को सुरक्षित रूप से कैद किया गया था। पीठासीन की डायरी से मिलान कर सील किया गया स्ट्रांग रूम आज खुला, जहां इस समय मतगणना चल रही है। वहीं ऐसे में बार-बार ईवीएम पर उठ रहे सवालों के चलते स्ट्रांग रूम में 29 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनका कनेक्शन बाहर लगी एलसीडी पर हुआ है। खास बात यह है कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के आसपास सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर के द्वारा तैनात किए गए ये सभी कर्मचारी सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह के 8 बजे तक राउंडवार ड्यूटी पर ही तैनात हैं।

स्ट्रांग रूम में बुधवार देर रात 40 सेकंड तक सीसीटीवी कैमरा हुआ बंद

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल की पुरानी जेल में बने स्ट्रांग रूम में बुधवार देर रात 40 सेकंड तक सीसीटीवी कैमरा बंद होने के चलते भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर और दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने हंगामा कर दिया था। वहीं प्रशासन ने बीजेपी और कांग्रेस के एक-एक प्रतिनिधि को स्ट्रांग रूम में अंदर ले जाकर ईवीएम भी दिखाई थीं, तब कहीं जाकर यह मामला शांत हुआ था। जबकि सीसीटीवी कैमरा बंद होने की खबर मिलते ही बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा और कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह भी ईवीएम की सुरक्षा का जायजा लेने हेतु भोपाल की पुरानी जेल पहुंच गई थी। जहां साध्वी प्रज्ञा 40 मिनट तक मौजूद रहीं थीं और कार्यकर्ताओं से वे इस दौरान चर्चा करती रहीं थीं।