Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से आगे

image

May 22, 2019

आज हो रहे काउंटिंग के मुताबिक़ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं अमित शाह करीब 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। इसी के साथ काउंटिंग के अनुसार बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं, तो वहीं कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं और स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं। इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से आगे चल रहे हैं, शुरुआती रुझानों में राहुल ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं राजस्थान की जोधपुर सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत अभी पीछे चल रहे हैं।

पहला रुझान NDA के पक्ष में

इस बार देश की निगाहें कुछ ऐसी चुनिंदा सीटों पर है, जहां से वीआईपी कैंडिडेट मैदान में ताल ठोक रहे हैं। यह सीटें हैं वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, वायनाड, भोपाल, बेगूसराय, आजमगढ़, केंद्रापाड़ा, पूर्वी दिल्ली, पटना साहिब, गांधीनगर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, गुरदासपुर। आप सभी को बता दें कि यह सीटें ऐसी है जहां से सियासत और सिनेमा के नामी गिरामी चेहरे चुनावी रणक्षेत्र में हैं। वैसे इन सीटों के रुझान पर पूरे देश की नजर है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं और काउंटिंग में एक के बाद एक फेरबदल हो रहा है। इसमें पहला रुझान NDA के पक्ष में आया है और देशभर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। जल्द ही काउंटिंग खत्म होकर रिजल्ट आ जाएगा।