Loading...
अभी-अभी:

पड़ाव थाने से फरार बांग्लादेशी नागरिक को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

image

Jun 24, 2018

ग्वालियर के पड़ाव थाने से फरार हुए बांग्लादेशी नागरिक अहमद अल मकी को आखिरकार क्राईम ब्रांच की टीम ने हैदराबाद से पकड लिया है उसके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था और सरगर्मी से पुलिस पार्टियां उसकी 12 दिन से तलाश कर रही थी।

दअरसल पड़ाव थाना पुलिस ने अहमद अल मकी को 21 सितंबर 2014 में स्टेशन बजरिया से गिरफ्तार किया था जब उससे पूछताछ की गई तो उसके पास भारत में बिना किसी बीजा के घुसना पाया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने संदिग्ध घुसपैठिये को 3 साल के लिए जेल भेज दिया था। जेल की सजा काटने के बाद तकरीबन 8 महीने पहले अहमद अल मकी रिहा हुआ था। लेकिन उसने अपना सही पता पुलिस को नहीं बताया था कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है या फिर सऊदी अरब का रहने वाला है।

जिसके कारण पुलिस उसे खुलेआम नहीं छोड़ सकती थी। जब तक यह तय नहीं हो जाएगा की अहमद अल मकी को किस सीमा पर छोड़ना है तब तक पड़ाव थाना पुलिस को उसे रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन 8 महीने तक थाने में रहने के बाद अहमद अल मकी अचानक 12 जून को पुलिस को चकमा देकर भाग गया था जिसके बाद एसपी ने उसे पकड़वाने  के लिए पांच हजार का इनाम घोषित किया है और तकरीबन 12 दिन बाद पुलिस ने उसे हैदराबाद से अरेस्ट कर लिया है और उसे ग्वालियर लाया जा रहा है। जहां उससे पूछताछ कर उसके भागने के मकसद और उसके मददगारो की पहचान की जायेगी।