Loading...
अभी-अभी:

उमरियाः आवास योजना सड़क एवं जलाशय निर्माण में करोड़ों के गबन का आरोप

image

May 2, 2019

दिनेश भट्ट- उमरिया जिले के ग्राम असोढ़ में सरपंच सचिव ने डकारी मजदूरों की लाखों की मजदूरी। आवास योजना सड़क एवं जलाशय निर्माण में करोड़ों के गबन का आरोप।

उमरिया जिले के जनपद मानपुर अंतर्गत ग्राम असोढ में सरपंच सचिव की मनमानी से सैकड़ों मजदूरों की लाखों रुपये की मजदूरी का गबन कर लिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत वर्ष 2017 एवं 18 में हुए सड़क जलाशय एवं आवास योजना में कार्य में तीन माह की मजदूरी जिम्मेदार सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से निकाल ली गई है और मजदूर दो साल बीतने के बाद भी मजदूरी की आस लगाए बैठे हैं। ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने मस्टर रोल में फर्जी तरीके से अपने रिश्तेदारों के नाम हाजिरी लगाकर भी लाखों रुपये की शासकीय राशि का गबन किया है। साथ ही ग्राम पंचायत अंतर्गत हुए निर्माण कार्यों में करोड़ों की हेराफेरी की गई है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिले के अधिकारीयों से की है। आज तक कार्यवाही नहीं हुई है। 

शिकायत के बाद लीपापोती में जुटी जिम्मेदार जांच अधिकारी, सीईओ जिला पंचायत ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

ग्राम पंचायत असोढ़ में मजदूरी एवं निर्माण कार्य में करोड़ों गबन की शिकायत के बाद जिला प्रशासन द्वारा जपनद के अधिकारियों को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा, लेकिन साल भर बीतने के बाद भी जांच अधिकारी जिम्मेदार सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। वहीँ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस मामले में जल्द कार्यवाही की बात कही है।

ग्राम पंचायत असोढ़ में मजदूरों की मजदूरी में घोटाला जिम्मेदार अधिकारीयों के करतूत की कलई खोलता है। ग्राम पंचायत के मजदूरों ने अपने किये हुए काम जल्द मजदूरी  दिलाये जाने की मांग की है। देखना होगा कि जिले के जिम्मेदार अधिकारी कब तक मजदूरों के साथ न्याय कर पाते हैं।