Loading...
अभी-अभी:

दुनिया की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी ऐप पर हुआ साइबर अटैक

image

Mar 8, 2024

HIGHLIGHTS

  • उज्जैन में दुनिया की पहली डिजिटल वॉच विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के ऐप पर लॉन्चिंग से पहले ही हुआ साइबर अटैक
  • हाल ही में PM मोदी ने किया था देश की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन

Ujjain News: PM मोदी ने हाल ही में जिस विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी का वर्चुअल लोकार्पण किया था, उसके एप और वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज की गई है। विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने शुक्रवार शाम जीवाजी वेधशाला परिसर में 85 फीट ऊंचे टॉवर पर लगी घड़ी का अवलोकन भी किया। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, संस्‍कृति विभाग, मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा 8 मार्च 2024 को इसका पूर्व घोषित ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ नाम से फ्री मोबाइल ऐप जारी किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही इस घडी पर साइबर अटैक हो गया...

“शिकायत दर्ज करवाई है

विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के ऐप पर जो साइबर अटैक हुआ है, उस संबंध में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है।

-श्रीराम तिवारी, निदेशक, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ”

हाल ही में लगाई गई थी वैदिक घड़ी -

दुनिया की पहली और एकमात्र वैदिक घड़ी 29 फरवरी को उज्जैन में लगाई गई थी । यह घड़ी 85 फिट ऊंचे टावर पर लगाई गई थी । यह दुनिया की पहली डिजिटल घड़ी है इस घड़ी में 12 ज्योतिर्लिंग, श्री राम मंदिर और कैलाश मानसरोवर को दिखाय गया है। यह घड़ी आपको सूर्योदय-सूर्यास्त, सूर्य-चंद्र ग्रहण, पंचांग, मौसम की जानकारी भी देती है, टावर पर एक टेलीस्कोप लगा है , जो खगोलीय घटना का नजारा देता है ।

Report By:
Author
Ankit tiwari