Mar 9, 2024
Vallabh Bhavan fire incident: भोपाल के वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। दमकलकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि इस आग में कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए.
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। आग वल्लभ भवन की पहली, चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल पर लगी। बताया जा रहा है कि इस आग में कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए. देखने में आ रहा है कि पुरानी फाइलों और कूड़े के ढेर में आग लग गई है. देखते ही देखते आग चौथी मंजिल तक पहुंच गई। मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई. दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे.
छुट्टी का दिन होने के कारण मौजूद नहीं था कोई कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मंत्रालय में छुट्टी होने के कारण कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग इतनी भीषण थी कि दूर से आग की लपटें और धुएं का गुबार देखा जा सकता था. फिलहाल मौके पर पुलिस का बेड़ा भी मौजूद है.
