Loading...
अभी-अभी:

डीआईजी ने पुलिस कंट्रोल रूम में ली सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक

image

Oct 14, 2018

विकास सिंह सोलंकी - आगामी चुनाव को देखते हुये इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी अधिकारियो और थाना प्रभारियों की एक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम पर ली बैठक का मुख्य मुद्दा अपराधों की समीक्षा करना साथ थाना प्रभारियों ने अपराधियों पर कितनी कार्यवाही है कितने वारंटी पकडे कितने अपराध दर्ज हुये और कितने अपाधियो पर रासुका की कार्यवाही की साथ चुनाव सम्बंधित भी अधिकारियों को जानकारी दी।

उन्हें बताया गया की छापामार कार्यवाही क्या होती है पुलिस के अनुसार दो तरह की टीमें रहती है एक तो फ़्लाइंग स्कॉट और दूसरी स्टेटिक सर्विलांस टीम. फलाइंग स्कॉट की टीम का काम होता है किसी भी सुचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर वहां का डाटा कलेक्ट करना या फि कार्यवाही करना होता है।

वही स्टेंटिक टीम का काम एक ही स्थान पर फिक्स रहना इस टीम को जहां पर गड़बड़ी की आशंका होती है वह लगाया जाता है टीम का काम होता है गड़बड़ियों को रोकना इन टीमों को रोज चुनाव आयोग को रिपोर्ट करना होता है और भी चुनाव सम्बंधित कई तरह की जानकारियां पुलिस अधिकारियों को इस बैठक में दी गई है।