Sep 4, 2018
सतीश दुबे : डबरा अंचल में हो रही लगातार बारिश से लोगो का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है नदी नाले उफान पर होने के कारण सड़को पर बने पुलों से पानी बहने लगा है ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो को शहर में आने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर आना पड़ रहा है। सहराई पुल हो या डबरा गाँव मे बना रेल्वे ब्रिज पुल यहाँ लोगो को अपनी जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है। तो वही कुछ समझदार लोग ऐसे भी है जो अपनी जान की परवाह कर वापिस लोट नए रास्तों की तलाश में निकल जाते है। इसके अलावा भी निचली बस्तियों में पानी भर चुका है।लेकिन प्रशासन का कोई ध्यान यहाँ नही है।
बिल्कुल हम आपको बता देना चाहते हैं कि डबरा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के बुजुर्ग सहराई मार्ग जो की पूर्णतह बारिश के पानी से बाधित हो गया है पर लोगों का निकलना उस समय परेशानी का सबब बन गया जब बारिश का पानी उनके लिए निकलने वाले रास्ते पर आफत बनकर सामने आ गया और रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते हुए दिखाई दे रहे है तो वही रेलवे के द्वारा बनाए गए अंडर ब्रिज जो कि लोगों को सुविधाओं के लिए बनाए गए थे लेकिन आज अंडर ब्रिज में नदियों की तरह पानी भरा हुआ नजर आ रहा है जिसमें आमजन अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस पानी से निकलते समय लोगों की गाड़ियां बंद हो रही है और लोग पैदल अपने वाहनों को निकालकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पा रहे हैं जो कि खतरे से खाली नही है तो भही शासन-प्रशासन कि हम बात करें जो कि इन सभी बातों से बेखबर है यह तो शहर का मामला है लेकिन जिस तरह से बरसात हो रही है उससे ग्रामीण अंचल में क्या हालत है इसका अंदाजा तो लोगों के शहर के हालात को देखकर ही लगाया जा सकता है।








