Jan 6, 2019
फतेह सिंह ठाकुर - जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस में उस समय हंगामा हो गया जब यात्रियों का सामान चुराते दो लोगो को यात्रियों ने पकड़ लिया और जमकर बोगी के अंदर ही यात्रियों ने दोनों चोरो पर जमकर हाथ साफ़ किये इतना ही नहीं यात्रियों ने सबूत के तौर पर चोरो की पिटाई का मोबाइल से वीडियो बना कर सोशल मिडिया में वायरल कर दिया।
यह घटना उस समय घटित हुई जब दयोदय एक्सप्रेस जबलपुर से रवाना हुई और कटनी से दमोह के बीच पहुंची थी तब उसी समय दो अज्ञात चोर कोच के एस 05 में मौजूद थे और जब यात्री गहरी नींद में सो रहे थे तब ये दोनों चोरी यात्रियों का सामान बटोर रहे थे लेकिन अज्ञात चोरो की किस्मत में तो और कुछ ही लिखा था। जब वह यात्रियों का सामान लेकर चंपत होने वाले थे तभी एक यात्री की आँख खुल गई और उसने शोर मचा दिया।
आरोपियों को जूतों से पिट रहे दोनों चोरो को यात्रियों ने फिलहाल दमोह जीआरपी के हवाले कर तो दिया है लेकिन इस पूरे मामले पर जीआरपी का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने सामने नहीं आया है क्योकि आज रविवार होने के चलते रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।