Loading...
अभी-अभी:

दमोह विधायक की सीएमएचओ को हिदायत के बाद भड़के डॉक्टर

image

Mar 1, 2019

विजय श्रीवास्तव- दमोह जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दमोह विधायक राहुल सिंह द्वारा चिकित्सा विभाग के प्रमुख सीएमएचओ को दी गई हिदायत के बाद, एक डॉक्टर भड़क गए। वहीं कार्यक्रम समापन के बाद डॉक्टरों एवं कांग्रेसियों के बीच तीखी झड़प हो गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं दमोह विधायक भी मौजूद थे, लेकिन वे वहां से निकल गए। वहीं डॉक्टरों ने इस्तीफा देने की धमकी दी है।

जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों एवं डॉक्टर के बीच विवाद

दमोह के जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर अतिथि के रूप में दमोह के प्रभारी मंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी के साथ दमोह विधायक राहुल सिंह भी मौजूद थे। राहुल सिंह ने अपने भाषण के दौरान जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर टिप्पणी की। साथ ही सीएमएचओ डॉक्टर आर के बजाज को हिदायत दी। उनकी इस हिदायत से जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ नाराज हो गए। वहीं कार्यक्रम समापन के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर, डॉक्टर प्रहलाद पटेल ने इस मामले पर अपना विरोध दर्ज कराया और हंगामा खड़ा कर दिया। इसी दौरान डॉक्टरों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद होने लगा। इस घटना के दौरान प्रभारी मंत्री एवं विधायक राहुल सिंह भी मौजूद रहे, लेकिन विवाद बढ़ता देख दोनों ही कार्यक्रम स्थल से निकल गए।

अस्पताल में हुए विवाद के बाद डॉक्टरों ने दी इस्तीफा देने की धमकी

वहीं डॉक्टर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सामूहिक इस्तीफे देने की धमकी दी हैं। डॉक्टर कैमरे पर बताने को तैयार नहीं कि ऐसा क्या कहा विधायक ने की, वे इतने उग्र हो गए।  विवाद के बाद जहां डॉक्टरों ने सामूहिक बैठक कर अपने अपने इस्तीफा देने का निर्णय लिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे सांसद प्रहलाद पटेल को सीएमएचओ डॉक्टर आर के बजाज ने घटना की जानकारी भी दी। इसके बाद सभी डॉक्टर कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।