Loading...
अभी-अभी:

बड़वाह में टीला धंसने के दौरान एक महिला की मौत

image

Dec 13, 2018

 भूपेंद्र सेन : बडवाह के ग्राम कपास्थल में नर्मदा नदी पर बनी भेट के बीच से अवैध रूप से बालू रेत को निकाल रही ग्राम बेलसर की 28 वर्षीय महिला मंजू बाई पति सुमेर की टीला धंसने के दौरान दबने से मौत हो गई। रेत का टीला धसने की आवाज सुनकर पति सहित आस-पास काम कर रहे मजदूरो ने दौड़कर काफी मसक्कत के बाद रेत में दबी महिला को निकाला। लेकिन महिला ने जब तक दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टीआई शशिकांत चौरसिया पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात शव को पीएम के लिये बडवाह के शासकीय अस्पताल भिजवाया गया व मामला पंजीबद्ध कर जांच कार्य प्रारम्भ किया।

विदित रहे कि बडवाह के नर्मदा किनारो पर बसे ग्राम सेमरला कपास्थल मुराल्ला कटघड़ा सहित 
गंगातखेड़ी में कई वर्षों से बेखोफ होकर चल रहे बालू रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन मोन धारण किये हुए हैं। रेत माफियाओ द्वारा लाखो रुपये रोज का अवैध उत्खनन कर प्रशासन को चुना लगाया जा रहा है, लेकिन अवैध उत्खनन रोकने में प्रशासन पंगु नजर आ रहा है।
जिसके चलते राजस्व के नुकसान के साथ खुदाई करने वालो की मौते हो रही है। पूर्व में भी इसी प्रकार की दो घटनाए हो चुकी है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों अभी भी नही जागे।

पुलिस विभाग सहित नायब तहसीलदार द्वारा कई बार नावघाट खेड़ी सहित  सेमरला, मुरल्ला,कपास्थल,कटघडा क्षेत्रो में हो रहे अवैध रेत उत्खनन व परिवहन कर रहे टेक्टरो पर की बार कार्यवाही की है।लेकिन अधिकारियों की छोटी मोटी कार्यवाही का कोई असर रेत माफियाओ पर नही दिख रहा।