Loading...
अभी-अभी:

परिवहन विभाग ने स्कूली बसों का निरीक्षण कर की कार्यवाही

image

Sep 19, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में परिवहन विभाग ने मंगलवार को अचानक कार्रवाई करते हुए स्कूली बसों का निरीक्षण किया। शिवपुरी लिंक रोड पर करीब 5 घंटे चले चेकिंग ऑपरेशन में 60 से ज्यादा बसों को चेक किया गया। अधिकांश बसें ना तो निर्धारित स्पीड पर चल रही थी और ना ही उनमें नए टायर  थे।  कई बसों में रीमोल्ड टायर लगे हुए मिले। इसके अलावा कुछ बसों के खिड़की के कांच भी टूटे मिले हैं।

15 साल से ज्यादा पुरानी बसें 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चलती देखी गई। वही नई बसें 50 किलोमीटर प्रति घंटे की निर्धारित स्पीड से ज्यादा 75 किलोमीटर की स्पीड पर दौड़ रही थी। जबकि नई बसों में स्पीड गवर्नर इनबिल्ट आ रहे हैं बावजूद इतनी बड़ी चूक कहां हो रही है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। और तब तक इन बसों को ऑफ रोड कर दिया है।

परिवहन विभाग का कहना है कि अभी यह कार्रवाई एक ही स्कूल की बसों पर की गई है। इसके अलावा दूसरे स्कूलों की बसों को भी इसी तरह अचानक चेक किया जाएगा। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की है कि वे सुप्रीम कोर्ट, स्कूल शिक्षा विभाग, सीबीएसई बोर्ड, और  परिवहन विभाग के शर्तों के अनुरूप ही सड़क पर दौड़ रही बसों में अपने बच्चों को भेजें। खटारा क्षमता से अधिक वाहन में बच्चे बैठाने की कोशिश ना करें और अनावश्यक जोखिम ना लें।