Loading...
अभी-अभी:

कलयुगी बेटे से परेशान होकर 70 वर्षीय माँ ने पुलिस जनसुनवाई में लगाई गुहार

image

Sep 19, 2018

विकास सिंह सोलंकी - दरअसल इन्दौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली 70 वर्षीय महिला लक्ष्मी आचार्य अपने ही कलयुगी बेटे महेंद्र आचार्य से प्रताड़ित है महिला ने अपने बड़े बेटे महेंद्र आचार्य जो कि इन्दौर विकास प्राधिकरण में कर्मचारी है उस पर प्रताणित और मारपीट करने के आरोप लगाए है बुजुर्ग ने बताया है कि उनका बड़ा बेटा महेंद्र आचार्य ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है बुजुर्ग लक्ष्मी बाई ने बताया कि वह हार्ट पेशेंट है उसके ऑपरेशन होना है जिसके लिए उसने अपना मकान बेचा था लेकिन उसके बड़े बेटे ने मकान पर कब्जा कर लिया है और जब उसे मकान खाली करने का कहते है।

वह उन्हें प्रताड़ित करता है मारपीट करता है उन्होंने कई बार इसकी शिकायत ऐरोड्रम पुलिस से की है लेकिन सुनवाई नही हुई इसी लिए जन सुनवाई में आई है बुजुर्ग ने बताया कि उसका बड़ा बेटा इन्दौर विकास प्राधिकरण में कर्मचारी है इसी का फायदा उठाकर वह नेताओ से फोन लगवाता है और मारपीट भी कर रहा है।

पुलिस भी सुनवाई नही कर रही है बुजुर्ग का कहना है कि वह दोनों पति पत्नी किराए के मकान में रहते है और बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है फिल्हाल पूरे है मामले में एसपी हेडक्वाटर युशूफ कुरेशी ने आश्वाशन दिया है कि पहले दोनों मा बेटे की काउंसलिंग कराई जाएंगी उसके वाद अगर सुलह नही होती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।