Loading...
अभी-अभी:

बीपीएल कार्ड होने के बावजूद दो विधवा महिलाओं को रखा योजना से वंचित

image

Jun 1, 2018

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में भले ही सरकार गरीबों को निशुल्क गैस सिलेंडर और रेगुलेटर देने का दावा कर रही हो लेकिन हकीकत में जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है ग्वालियर में कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंची दो विधवा महिलाएं बीपीएल कार्ड धारक होने के बावजूद सिर्फ इसलिए लौटा दी गई क्योंकि वह सामान्य जाति की थी। 

महिलाओं के पति सड़क हादसे में मृत हो चुके हैं। महिलाओं के फौजी भाई ने इस नाइंसाफी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भेजी है, उनका कहना है कि गरीबी में जाति की शर्त रखना बेमानी है। दरअसल शकुन शर्मा और हेमलता शर्मा नमक यह महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में गई थी। कलेक्टर की ओर से इन्हें खाद्य विभाग अधिकारी के पास भेज दिया गया लेकिन खाद्य अधिकारी ने उन्हें आवेदन पर लिखकर दे दिया कि वे सामान्य जाति की हैं। इसलिए उज्ज्वला योजना की हकदार नहीं है।

खाद्य अधिकारी का कहना है, कि 2011 में जो बीपीएल कार्ड का पुनरीक्षण कराया था उसमें अति गरीब अथवा अंत्योदय कार्ड धारक ही इसके लिए पात्र रखे गए हैं लेकिन महिलाओं के भाई का कहना है कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर ऐसा कुछ भी नहीं है। अब महिलाओं के भाई ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर पीएमओ तक भेजी है शकुन शर्मा कोटेश्वर और हेमलता शर्मा निंबाजी की खो नामक इलाके में रहती हैं उनका गरीबी रेखा का कार्ड पिछले साल ही बना था।