Loading...
अभी-अभी:

नीमच : पहले दिन दिखा आंदोलन का असर, कृषि उपज मंडी रही वीरान

image

Jun 1, 2018

मध्य प्रदेश में हो रहे किसान आंदोलन के पहले दिन फलों, सब्जियों और दूध की सप्लाई बंद करने की खबरों के बीच संवेदनशील माने जा रहे नीमच जिले में आंदोलन का आंशिक असर दिख रहा है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, दूध, सब्जी और फल की सप्लाई पर भी मामूली असर दिख रहा है।

शहर के हाइवे पर भी पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है। वही प्रदेश नंबर वन माने जाने वाली कृषि उपज मंडी भी वीरान दिखाई दी जहां अंचल से किसान अपनी उपज बेचने के लिए नहीं आए तो वही दूसरी और सब्जी मंडी में भी कुछ किसान ही सब्जी और फल लेकर आये। हालांकि शहरवासियों को दूध सब्जी फल किसी भी प्रकार की खरीदी में कोई समस्या नहीं हुई। साथ ही पिछली बार किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटना को देखते हुवे यात्रीबसों पर भी असर दिखने को मिला है।

बस चालक और यात्रियों का कहना है की पिछली बार लोग अब भी दहशियत में है इस के चलते बसें खाली दिखाई दे रही है किसान आंदोलन को लेकर नीमच कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि आज पहले दिन हालत सामान्य है और दूध की और ज्यादा सप्लाई हुई है कोई भी किसी भी प्रकार का उत्पाद मचता है तो उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।