Loading...
अभी-अभी:

डबराः डिवाइडरों पर लगे पेड़ों को कम्पनी के ठेकेदारों ने किया नष्ट

image

Aug 30, 2019

सतीश दुबे - ग्वालियर जिले को हरा भरा बनाने के लिए जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी खुद प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर पेड़ पौधों लगाने का काम कर रहे हैं। जिस पर लाखों रुपये खर्च भी हो रहे हैं, लेकिन नगर पालिका में काम कर रहे ठेकेदारों द्ववारा कलेक्टर व सामाजिक संस्थाओं के इस काम पर पानी फेरने जैसा मामला सामने आया है। नगर के डिवाइडरों पर वर्षो से लगे 10 से अधिक पेड़ों को भटनागर कन्ट्रेक्शन कम्पनी के ठेकेदारों ने जेसीबी मशीन से लापरवाही दिखाते हुए जड़ से तोड़कर नष्ट कर दिया है।

नगर की सामाजिक संस्थाओं ने विरोध इसका विरोध करते हुये जिला कलेक्टर से की शिकायत

आपको बता दें कि नगर में पुराने रेलिंग को हटाकर नए डिवाइडर व रेलिंग लगाने का काम भटनागर कन्ट्रेक्शन कंपनी को मिला है। इस कंपनी ने डिवाइडर पर वर्षो से लगे पेड़ों को जेसीबी मशीन से जड़ से तोड़ने का काम किया है। जिसका नगर की सामाजिक संस्थाओं ने विरोध किया तो ठेकेदारों ने लोगों से ये कहकर चलता कर दिया कि जब बड़े काम होते हैं तो पेड़ तो टूटते हैं। जिसकी शिकायत समाजसेवी संस्थाओं ने जिला कलेक्टर से की है जिसके बाद मामला कलेक्टर अनुराग चौधरी के सज्ञान में आने के बाद एडीएम टीएन सिंह को मामला सौंप कर नगर पालिका सीएमओ रामबाबू गुप्ता को ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है। हालांकि नगर पालिका सीएमओ ने ठेकेदारों के बचाव करते हुए ठेकेदारों को 100 पेड़ नगर में लगाने और उन्हें पालने की कार्यवाही की गई है। फिलहाल एडीएम टीएन सिंह द्ववारा ठेकेदारों द्ववारा पेड़ तोड़ने के मामले की जांच जारी है।