Loading...
अभी-अभी:

तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए विकास कार्यो का जायजा लेने का निर्देश

image

Aug 30, 2019

अखिलेश ठाकुर- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिए है कि देश के जाने माने तीर्थ स्थलों तिरूपति, शिर्डी, हरिद्वार, वैष्णोदेवी जाकर वहां तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का दल जाये। इस दल में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इन प्रमुख तीर्थ स्थलों के दौरे के बाद ओंकारेश्वर शहर में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए विकास कार्य स्वीकृत किए जायें। इस कार्य के लिए राज्य शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाई जायेगी।

ओंकारेश्वर शहर व खण्डवा जिले के विकास के लिए कार्य करें जन प्रतिनिधि

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर ओंकारेश्वर शहर व खण्डवा जिले के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जायें। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्री यदि ओंकारेश्वर में परेशान होंगे तो उससे जिले की छवि खराब होती है। उन्होंने ओंकारेश्वर में नर्मदा के घाटों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा घाटों की सौंदर्यीकरण के कार्य कराने की आवश्यकता बताई। उन्होंने ओंकारेश्वर शहर में स्ट्रीट लाइट, वाहन पार्किंग व्यवस्था, नर्मदा स्नान के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए घाटो पर चेजिंग रूम बनवाने के निर्देश भी दिए। ओम्कारेश्वर विधायक नारायण पटेल  ने ओंकारेश्वर शहर में विभिन्न स्थानों पर शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर वेडिंग मशीन की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। उन्होंने ओम्कारेश्वर की विस्तृत जानकारी दी।