Loading...
अभी-अभी:

देवरी क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सड़कों की सौगात, करोड़ों रुपए के सीसी रोड़ का किया भूमिपूजन

image

Jan 23, 2019

दीपक चौरसिया : कुटीर एवं ग्रामोद्योग एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने देवरी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों की सौगात दी है जिसका मंगलवार को भूमि पूजन किया ।जिसमे सबसे पहले मंत्री हर्ष यादव ग्राम पंचायत पथरिया दुबे पहुंचे जहां रीछई से पथरिया पहुंच मार्ग जिसकी लागत 1 करोड़ 82 लाखं रुपए  से बनने वाली सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया।

इस दौरान उन्होंने मिडिल स्कूल के बच्चों को साइकिल वितरित की इसके बाद 735 लाख की लागत से 12 किलोमीटर लंबा देवरी से रसेना मार्ग का भूमि पूजन किया। इसके बाद 4 किलोमीटर लंबी रसेना से भोरया पहुंच मार्ग लागत 330 लाख रुपए का भूमि पूजन किया इसके बाद रायखेड़ा से भोरया सड़क जिसकी 258 लाख रुपए की लागत से 3 किलोमीटर लंबी पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया। इस दौरान मंत्री हर्ष यादव का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया अपने स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव हो चुका है और कमलनाथ की सरकार काम कर रही है।

भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे और चुनाव की बेला में वोट मांगने देवरी आए थे तब उन्होंने कहा था कि जो विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा विकास में पीछे रह गया है उन्होंने कहा कि उन्हें भी नहीं पता था कि देवरी में 4 - 6 महत्वपूर्ण सीमेंट सड़कें देवरी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत हुई है जो जिले में कहीं नहीं हुई उन्होंने कहा रहली विधानसभा क्षेत्र में  भी 6 सीसी सड़क नहीं आई इतने सारे बांधों की सौगात इतनी सारी सीमेंट रोडो की सौगात 132 केवी सब स्टेशन की सौगात किसी मंत्री के क्षेत्र में नहीं आई हर्ष यादव के क्षेत्र में आई हैं यह कैसे आई वह अपने अधिकारियों से संबंध के आधार पर आई हैं।

उन्होंने कहा विकास के मामले में पीछे रह गया था। अब विकास ने रफ्तार पकड़ी तो लोगों के पेट में दर्द होने लगा उन्होंने कहा कि अब बराबर का व्यवहार होगा उन्होंने कहा जो विकास में रोड़ा बनी का उसे बख्शा नहीं जाएगा जो जैसा व्यवहार करेगा उसके साथ में वैसा ही व्यवहार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहां ग्राम पंचायत पथरिया दुबे में निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी हुई है जब  फ़ाइले खोलेंगे तो समझ में आ जाएगा रोना आ जाएगा और अब हमारी आदत रुलाने की बन चुकी है उन्होंने कहा गरीबों के साथ सर्वहारा वर्ग के लोगों के साथ काम करने वाला हूं हमारी प्राथमिकता है कि बच्चों को मध्यान भोजन का लाभ मिल सके सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ लोगों को मिले जो सामग्री लोगों को मिलती है वह उन तक पहुंचे वृद्धावस्था निराश्रित पेंशन और गरीबी रेखा में पात्र लोगों के नाम मेरी प्राथमिकता है मैं उपस्थित यहां अधिकारी कर्मचारियों से कहना चाहता हूं यह तो शुरुआत है अब ऐसी शिकायतें ना मिले अगर अगली बार आए तो  कान खोल कर सुन ले गरीब की बद्दुआ हर्ष यादव स्वीकार नहीं करेगा अपनी कथनी करनी और शिष्टाचार में परिवर्तन करें।

मंत्री भावुक हो गए और मंच पर रो  पड़े।साइकिल वितरण के दौरान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रसेना पहुंचे कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव का छात्र-छात्राओं और स्कूल के शिक्षकों ने स्वागत किया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह वही स्कूल है जहां पर उन्होंने जमीन पर बैठकर प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है और इसी तरह आए हुए अतिथियों का स्वागत वह भी करते थे उन्होंने स्कूल के समय की यादें ताजा करते हुए खुशी के मारे उनके आंसू छलक आए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री यादव के बड़े भाई चंद्रभान यादव ,जनपद पंचायत की अध्यक्षा कुमारी आँचल आठ्या, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, अनंत राम रजक ,संजय ब्रिजपुरिया, वीरेंद्र यादव, पी डब्लू डी के एसडीओ ए के चौरसिया ,नायब तहसीलदार नीरज कलासिया, जितेंद्र टीकरिया ,जानकी पटेल, सुधीर श्रीवास्तव, देवेंद्र खरे ,सतीश राजोरिया, आदि  उपस्थित रहे ।इस दौरान उनके गृह ग्राम रसेना में ग्राम पंचायत रसेना द्वारा लड्डू तुलादान किया गया।