Jan 23, 2019
दिनेश भट्ट : उमरिया जिले के चंदिया थानांतर्गत व्यवसायी सुरेश अग्रवाल एवं उसके परिवार के ऊपर रक्त रंजिश हमले के आरोपी संजय यादव को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं संजय यादव ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है। फिलहाल आरोपी संजय यादव को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।
विगत दिनों उमरिया जिले के चंदिया थानांतर्गत गढ़ी के समीप इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी के घर दूध देने वाला संजय यादव ही हत्यारा निकला। दूध देने वाला हत्यारा संजय यादव सुरेश अग्रवाल की किसी बात को लेकर मन मे यह मंशा बना लिया था कि मुझे सुरेश अग्रवाल को जान से मार देना है। यह तैयारी वह लगभग गत दो महीनों से कर रहा था लेकिन मौका न मिल पाने के कारण वह घटना को अंजाम नही दे सका।
आखिर में गत दो दिवस पूर्व आरोपी संजय तांडव को जैसे जी मौका मिला वह धारदार हथियार के साथ सुरेश अग्रवाल पर टूट पड़ा, इस जानलेवा हमले में सुरेश अग्रवाल की पत्नी और बच्ची बुरी तरह घायल हुई वही सुरेश अग्रवाल की मौत हो गई। इस घटना के दौरान लड़की ने घर के बाहर भागकर लोगो से मदद की गुहार लगाई, लोगो के आने तक आरोपी संजय यादव भाग चुका था वहीं पुलिस को मामले की जैसे ही जानकारी हुई उसने बिना मौका गंवाये आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी और महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी संजय यादव को कटनी बायपास में धर दबोचा।