Loading...
अभी-अभी:

देवास जिला मुख्यालय पर किसान आक्रोश आंदोलन, बिजली बिलों की जलाई होली

image

Nov 4, 2019

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत आज देवास जिला मुख्यालय पर किसान आक्रोश आंदोलन किया गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव में किए वादे के अनुसार अब तक किसानों की दो लाख रुपए तक की कर्जमाफी न करने, अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को फसलों का मुआवजा न देने तथा किसानों व आम जनता को भारी भरकम बिजली बिल थमाए जाने के विरोध में नगर निगम के सामने स्थित मैदान पर सभा की गई। सभा के बाद कलेक्टोरेट तक रैली निकालकर कलेक्टोरेट के बाहर बिजली बिलों की होली जलाई गई।

बिजली बिल ज्यादा आने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दरअसल सोमवार को किसान आक्रोश आंदोलन के तहत बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जनाक्रोश रैली निकाल कर सरकार के किये हुये वादों को पूरा न करने व बिजली बिल ज्यादा आने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, वहीं जिला कलेक्टर परिसर में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ का पुतला दहन किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही। लेकिन बीजेपी कार्यकताओं ने जिला परिसर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीएम का पुतला दहन कर दिया। 

सज्जनसिंह वर्मा सरकार के दलाल 
मीडिया से बातचीत में सांसद ने बयान देते हुये कहा कि पीडब्ल्यूड़ी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सरकार के दलाल हैं। सांसद बोले- देवास कलेक्टर-एसपी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। वे लगातार मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की चरणवंदना करते है, पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि में कलेक्ट्रर परिसर में हूं। दम हो तो मुझे गिरफ्तार कर के बताएं। किसान आक्रोश आंदोलन के साथ साथ पुलिस चौकी निर्माण मामला भी गरमा गया है।