Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः मैरिज गार्डन संचालकों की मुश्किलें बढ़ी, जल्द ही लगेगें ताले

image

Mar 17, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- नियमों को ताक पर रख गार्डनों में शादी कराने वाले मैरिज गार्डन संचालकों की मुश्किल अब बढ़ गई है। सड़कों पर वाहन पार्क कराने वाले गार्डनों में जल्द ताला लगेगा।  इसकी शुरुआत भी हो गई है। सनातन धर्म मंदिर रोड पर स्थित ग्वालियर यंग मैन्स क्लब (जीवायएमसी) मैदान को बंद करने के आदेश जारी करते हुए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है। इस मैरिज गार्डन में अब पहले से बुक शादियां ही सशर्त होंगी और आगे की बुकिंग अब नहीं लेने दी जाएगी। वहीं झांसी रोड सर्किल के 20 मैरिज गार्डनों के बाहर भी नियम न मानने पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। इनके संचालकों को तीन दिन में शपथ पत्र देना होगा वरना कार्रवाई की जाएगी।

नियमों की अवहेलना करने पर संचालकों को हो सकता है भारी नुकसान

तत्कालीन कलेक्टर भरत यादव और एसपी ने मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक लेकर साफ निर्देश दिए थे कि गार्डनों को नियमों का पालन करना ही होगा। जो मैरिज गार्डन पार्किंग, सीसीटीवी, गार्ड व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को नहीं रखेगा, उनके गार्डन पर ताला डलना तय है। इसके बाद भी मैरिज गार्डन संचालकों पर कोई असर नहीं पड़ा और अब जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। जीवायएमसी मैदान को लेकर शहर के नागरिकों ने पुलिस से शिकायत की थी कि इस मैदान में शादी होने के दौरान सड़क पर वाहन पार्क कर दिए जाते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित हो जाता है। स्थिति यह हो जाती है कि एंबुलेंस को भी निकलने में परेशानी आती है। साथ ही मैदान के बाहर सड़क पर लगने वाली गाड़ियों में लोग शराब पीते हैं, जिससे गुजरने वाले राहगीरों को मुश्किल होती है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कराई।  रिपोर्ट में बताया गया है कि जीवायएमसी मैरिज गार्डन को बंद कर देना चाहिए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। इस आधार पर प्रशासन ने धारा-133 सीआरपीसी के तहत मैरिज गार्डन को बंद करने का आदेश जारी कर सात दिन में जवाब भी मांगा है। साथ ही झांसी रोड इलाके के 20 मैरिज गार्डन ऐसे हैं जो तय मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिला कलेक्टर के आदेश के तहत यह नोटिस चस्पा किए गए हैं। इन मैरिज गार्डन संचालकों को शपथ पत्र देना होगा कि वे तय गाइडलाइन का पालन कर रहे है।