Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ विजय संकल्प यात्रा लेकर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज

image

Mar 17, 2019

राजेश यादव : विजय संकल्प यात्रा लेकर सीएम शिवराज टीकमगढ़ में पहुंचे जहां नेता प्रतिपक्ष गोपाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने  शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि देश में मनोहर पर्रीकर जैसे जननायक कम ही होते हैं। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश हित में कार्य करते रहे। वे स्वयं कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते रहे और हार नहीं मानी। आज वह हमारे बीच नहीं हैं, वह दलों के नहीं दिलों पर राज करने वाले नेता रहे। 

विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे ये नेता
यह बात विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुँचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कही। शहर के राजेन्द्र पार्क मानस मंच पर विजय संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित सभा में शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह देर रात टीकमगढ़ पहुँचे। 

2016 में हुए आतंकी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आये तो हम विजय संकल्प यात्रा लेकर थे लेकिन कुछ ही समय पहले दुखद खबर मिली है कि हमारे मित्र और गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री रहे मनोहर लाल पर्रिकर अब हमारे बीच नहीं रहे, जो दुख की घड़ी है इस लिए हम सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हैं। कल हम सब लोग उनकी श्रदांजलि कार्यक्रम में जाएंगे। वह सादगी वाला जीवन जीने वाले नेता थे। उनके पास पक्का मकान नहीं था एक पुराने स्कूटर से जनता की सेवा की। उन्होंने 2016 में हुए आतंकी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक करके दिया है।

पूर्व की सरकार ने नहीं दिया हमले का जवाब
गौरतलब है कि पहले सरकार हमले का जवाब नहीं देती थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर लाल पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने की हिम्मत तक कि है। उन्हें आज सभी दलों के लोग श्रदांजलि अर्पित कर रहे है।