Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश की सत्ता की चाबी दिग्गी राजा के पास..

image

Jan 21, 2019

हेमन्त वर्मा : अब तक विपक्षी ही इस बात को हवा देते थे की मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की चाबी दिग्विजय सिंह के पास है पर यह बात उस समय पुख्ता साबित होती दिखी जब एक ही मंच पर मौजूद प्रदेश सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों के बीच चले एक समारोह के संबोधन में उनके भाषणों के इर्द गिर्द दिग्विजय ही रहे।

दरअसल पृथ्वीपुर में आयोजित स्वर्गीय अमर सिंह राठौर राष्ट्रिय वालीबॉल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने खुले मंच से दिग्विजय सिंह को अपना पिता तुल्य बताया तो उनके पुत्र जयवर्धन की योग्यता को उनके पिता दिग्गी राजा से दो कदम आगे बताया, जीतू पटवारी का दिग्विजय प्रेम इतने पर ही नही थमा उन्होंने दिग्विजय के पुराने सिपहसालार व बालीवाल प्रतियोगिता के संयोजक व प्रदेश में वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर के भाषण पर मंच से टिप्पणी करते हुए कहा की मंत्री जी ने जो मांगे रखी है अगर हमे मंत्री मंडल में रहना है तो उन मांगो को हर हाल में पूरा करना होगा। 

गौरतलब है की मध्यप्रदेश सरकार में वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह दिग्विजय सिंह के बेहद खास माने जाते है जीतू की टिप्पणी को इसी मायने में देखा जा रहा है। कुल मिलाकर जीतू पटवारी के खुले मंच से दिए गए इन बयानों से एक बात तो साफ जाहिर है कि मध्य प्रदेश में सत्ता की चाबी दिग्विजय सिंह के इर्द गिर्द ही  है। वहीं गम्भीर बात यह भी है की जहाँ एक ओर प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने यह कहा था की हमारे मन्त्री किसी प्रकार की घोषणाए नहीं करेंगे और अधिकारी ही घोषणाएं करेंगे लेकिन अब प्रदेश के मन्त्री अपने मुख्यमंत्री के फरमान को नकारते हुए मँच से घोषणाएं भी कर रहे है।