Loading...
अभी-अभी:

म.प्र के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार पहुंचे इंदौर

image

Dec 23, 2018

अज़हर शेख - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह देर रात ही विमान से इंदौर पहुंचे थे और वो सीधे एयरपोर्ट से रेसीडेंसी कोठी पहुंचे थे रात्रि विश्राम रेसीडेंसी के करने के बाद दिग्विजय सिंह रविवार की सुबह पहले तो अपने कांग्रेसी कार्यकर्ता नेताओ से मिले वही दिग्विजय सिंह ने नेता हो यह कार्यकर्ता कुछ लोगो से पहले एकांत्र में जाकर चर्चा की फिर बाद में मिडिया से चर्चा की।

भाजपा को लिया आड़े हांथों

कांग्रेस के कद्द्वार कहे जाने वाले दिग्विजय ने पहले तो अपनी बात रखते हुए कहा की मंत्री मंडल का फैशला हो यह जो भाजपा सरकार में आए बिचौली प्रसासनिक अधिकारी  जो बिच में एक दलाली का काम कर रहे है सबसे पहले प्रसाशनिक दल में सुधार की जरुरत है जो कमलनाथ अच्छे से जानते हे और वो ये सुधर करेंगे वही दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस सरकार के समय 24 हजार करोड़ का कर्ज था तो वहीं बीजेपी के समय में वही कर्ज बढ़कर दो हजार करोड़ तक पहुंच गया है। इस पर भी बीजेपी को जमकर आड़े हाथो लिया साथ ही साथ किसानो को लेकर कहा की कांग्रेस के समय में आसानी से खाद उपलब्ध हो जाया करती थी लेकिन पिछले 15 सालो में बीजेपी के समय में निजी हाथो में इसको सौपने के बाद सारी काला बाजारी हो रही थी इसको सुधरने की आवसख्ता  है।

व्यापम मामले पर भी दिया बयान

वहीं दिग्विजय सिंह ने व्यापम मामले को लेकर सीबीआई पर बोलते हुए कहा की में सीबीआई पर खुला आरोप लगते हुए कहता हु की व्यापम मामले को सीबीआई को दबा रही है वहीं योगी के अली बजरंग बली वाले बयान पर भी दिग्विजय ने कहा ही अखाडा परिसदों को भी इस का बहिस्कार करना चाहिए वहीं अन्य मुद्दों सवालो पर भी दिग्विजय सिंह ने तीखे अपने जवाब देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधते रहे।