Loading...
अभी-अभी:

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में तीन दिवसीय कबीर मेले का आयोजन

image

Dec 23, 2018

दिनेस भट्ट - विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में इन दिनों 3 दिवसीय कबीर मेले का आयोजन चल रहा है जहाँ पर देश के सभी राज्यों के कबीरपंथी यहाँ पर पहुंचकर कबीर गुफा के दर्शन कर मेले में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना एवं कबीर भंडारे का लाभ लेते है। उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कबीर गुफा के दर्शन करने के लिए चरण गंगा में स्नान ध्यान कर यह यात्रा बांधवगढ़ में स्थित काफ़िर गुफा के दर्शन के लिए प्रारंभ होती है।

कबीरपंथियो की यात्रा

इस यात्रा के लिए बांधवगढ़ के प्रमुख द्वार से कबीर गुफा तक की दूरी पैदल तय की जाटी है पार्क प्रबंधन के द्वारा यात्रिओ के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए निःशुल्क रहता है उसके बाद कबीर पंथी कबीर चौक पहुंचकर मेले में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते है कबीरपंथियो के लिए यह यात्रा किसी तीर्थ यात्रा से काम नही मानी जाती है।