Loading...
अभी-अभी:

परासियाः जनपद पंचायत के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंचे जिला सीईओ

image

Nov 16, 2019

अनिल देहरिया - निर्माणाधीन जनपद पंचायत कार्यालय भवन का निरीक्षण करने पहुँचे जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने निरीक्षण के दौरान वहाँ अवैध निर्माण तथा जनपद कॉलोनी के आवासों में अन्य विभाग के कर्मचारियों के नियम विरुद्ध रहने पर नाराजगी जताई। जनपद सीईओ मनोज बटाविया से भवन की पूरी जानकारी लेते हुये प्रांगण में बने कर्मचारियों के आवासों तक पहुँचे जिला पंचायत सीईओ के सामने वहाँ जो तथ्य सामने निकलकर आये वो चौकाने वाले थे।

निरीक्षण के दौरान अवैध कब्जाधारी को जिला सीईओ ने लगाई फटकार

जनपद पंचायत के आवासों में वर्षो से अन्य विभाग के लोगों ने कब्जा कर रखा है और दिनोंदिन अवैध निर्माण कर परिवार सहित रह रहे हैं। वहीं जनपद कर्मचारी किरायों के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं। रिटायर्ड हुए कर्मचारियों ने भी आज तक मकान खाली नहीं किया। परासिया नगर के ह्रदय स्थल पर स्थित जनपद प्रांगण में अवैध गुमटियां रख वर्षो से कब्जाधारी लाखों कमा रहे है। यहाँ तक कि निजी गार्डन बना लिये गए है लेकिन जनपद पंचायत अधिकारी समय समय पर कारवाही के बाद भी इन्हें हटाने में असफल रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने जनपद सीईओ को जल्द से जल्द कब्जाधारियों के कब्जे से मकान खाली करवाकर नव निर्मित कमरे को तीन दिन के भीतर हटाने का आदेश देते हुए अतिक्रमणकारी शिक्षक को फटकार लगाई। अब देखना है कि ज़िला सीईओ के आदेश पर कितना अमल हो पाता है।