Loading...
अभी-अभी:

जनता को द्वार पर मिल रहा है शासन की योजनाओं का लाभ : कलेक्टर

image

Nov 16, 2019

राघवेन्द्र सिंह - आपकी सरकार-आपके द्वार योजना के तहत अब आमजन को उनके द्वार पर ही शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आमजन को अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। यह बात शुक्रवार को कलेक्टर छोटेसिंह ने ऊमरी की चंबल कॉलोनी में आयोजित आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में कही। शिविर में जिला पंचायत सीईओ आरपी भारती, जनपद अध्यक्ष उर्मिला देवी, जिला पंचायत सदस्य गीता देवी, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, एसडीएम इकबाइल मोहम्मद, सीईओ ओपी कौरव सहित अन्य लाग थे।

कम समय में कई जनहित योजनाओं का किया गया क्रियान्वयन

कलेक्टर ने कहा कि भिंड विकास खंड क्षेत्र में कम समय में कई जनहित योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। किसानों को भू-अधिकार पुस्तिका, गरीबी रेखा में ग्रामीण एवं शहरी योजना के नाम जोडे़ गए हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के जाति प्रमाण प्रदाय, सीमांकन एवं बटवारा के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। शिविर में 5 माताओं को प्रसूति सहायता प्रमाण पत्र, 5 को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र दिए गए। कलेक्टर ने शिविर में पहुंचकर विभागों के द्वारा लगाई गई काउन्टरों का जायजा लिया। कलेक्टर ने विभागों में प्राप्त आवेदनों को रजिस्टर में इन्ट्री की जाकर ऑनलाइन करें। कोई भी आवेदन पत्र बगैर ऑनलाइन के नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने शिविर में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में बताया कि विभिन्न विभागों के 308 आवेदन प्राप्त हुए हैं।