Loading...
अभी-अभी:

जिला सहकारी बैंक ने म.प्र. में की 120 करोड़ रूपए की खरीदी, भुगतान अभी त​क नहीं

image

May 30, 2018

मध्यप्रदेश में किसानों की चना और मसूर की उपज नागरिक आपूर्ति निगम ने खरीद तो ली लेकिन अब तक किसानो के खातों में रुपए नहीं पहुंचे हैं मध्यप्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम मतलब नाबार्ड ने चना और मसूर की 120 करोड़ की खरीदी की थी लेकिन किसानों के खातों में मात्र 83 करोड़ का ही पेमेंट पहुंचा है जिससे किसान खासे परेशान हो रहे हैं अधिकारी नियमों का हवाला दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश में नाबार्ड के बकाया रुपए भी किसान आंदोलन को हवा देने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं यही वजह है कि प्रशासन मुद्दे को लेकर खासा गलत नजर आ रहा है लेकिन अब तक किसानों के खातों में बेचे हुए माल की भी पर्याप्त राशि नहीं पहुंच पाई है मतलब साफ है कि किसान परेशान हैं और वह लगातार मंडियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन किसानों को अब भी सहकारी समितियां उनके खातों में रुपए जमा नहीं करा पाई है।

एक तरफ मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन तो दूसरी तरफ सरकार का अधिकारियों पर किसानों का बकाया जल्द चुकाने का दबाव। अधिकारी लाख कोशिशें कर रहेे हैं लेकिन नियम कायदे ही ऐसे ही की ऑनलाइन पेमेंट किसानों को समय पर नहींं मिल पा रहा है।