Loading...
अभी-अभी:

वन मंडल की शिकायत पर मारपीट के मामले में जिला कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, 72 आरोपीयो को किया बरी

image

Jul 30, 2018

सचिन राठौर - राजपुर विकास खण्ड के ग्राम उपला के सरपंच रामसिंग सहित ग्राम के 72 लोग पिछले 7-8 साल से विशेष सत्र न्यायालय में चल रहे एक मामले में आज बरी किये गए है वर्ष 2011 में राजपुर तहसील के वनपरिक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम उपला में शासकीय नवाड़ की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण और वन अमला आमने सामने हो गया था वन विभाग ने अतिक्रमण तोड़ने के साथ ग्रामीणों के द्वारा रोकी गई नवाड़ की जमीन पर बोई फसल को भी नष्ट करने की कार्यवाही की थी जिसके चलते ग्रामीणों और वन अमले के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था।

72 ग्रामीणों के खिलाफ था मामला दर्ज

घटना के बाद वन विभाग ने गांव के सरपंच सहित अन्य 72 ग्रामीणों के खिलाफ राजपुर थाने पर शासकीय कार्य मे बाधा एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया था जिसकी सुनवाई करते आज विशेष न्यायालय में अंतिम सुनवाई थी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को कोर्ट ने व्यापक व्यवस्था के निर्देश दिए थे जिसके चलते परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से माकूल इंतजाम किए गए थे।

2 लोगो की हो चुकी है मृत्यु

न्यायालय ने अंतिम बहस पर सुनवाई करते  हुए अपने ऐतिहासिक फैसले में सभी 72 आरोपीयो को बरी कर दिया बता दें कि इससे पूर्व 72 आरोपीयो में से 2 लोगो की मृत्यु हो गयी थी हालांकि इस पूरे मामले में वन विभाग की पैरवी कर रहे शासकीय वकील से चर्चा करना चाही लेकिन उन्होंने मीडिया से फिलहाल चर्चा से इनकार करते हुवे अपील करने की बात की है।