Loading...
अभी-अभी:

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में टीकाकरण में सहयोग देने के दिए निर्देश

image

Jan 17, 2019

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर स्वस्थ विभाग द्वारा रूबेला और खसरा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमे स्वास्थ विभाग की टीम स्कूल मे जाकर टीकाकरण कर रही है लेकिन कई स्कूलों में प्रबंध ने टीकाकरण की तारीख बदलने और बच्चो के परिजनों से पूछकर टीकाकरण करने की बात की थी जिसको लेकर इंदौर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।

स्कूलों को निर्देशित करे की स्वास्थ विभाग के अमले को टिकाकरण में सहयोग करें। वही इंदौर स्वास्थ अधिकारी डॉ. जड़िया ने बताया की स्वास्थ विभाग ने पहले दिन 44 हजार बच्चो को रूबेला और खसरे के टिकाकरण करने का लक्ष्य रखा था जिसमे पहले दिन 37 हजार बच्चो को टिकाकरण किया गया है।

दूसरे दिन भी लक्ष्य के हिसाब से टिके लगाए गए है गौरतलब है की खसरा और रूबेला को लेकर इंदौर में अभियान चलाए जा रहे है जिसमे भोपाल से एक जगरूकरता रथ भी आया हुवा है जो झुग्गी बस्तियों में जाकर लोंगो को जागरूक करेंगा वही स्वस्थ विभाग स्कूलों जाकर भी बच्चो को टिकाकरण कर रहा है।