Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, दो घंटे दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला स्टाफ ओपीडी में मनाने रहे बर्थ-डे

image

Jul 10, 2018

जिला अस्पताल में मरीजों के प्रति कितनी संवेदनशीलता बरती जा रही है इसकी हकीकत सोमवार को वायरल हुए एक वीडियो में सामने आई है एक गर्भवती महिला दर्द से दो घंटे तक तड़पती रही और उसके परिजन चिकित्सक के अलावा स्टाफ से गुहार लगाते रहे लेकिन वे ओपीडी में बर्थ-डे मनाने में जुटे रहे हद तो तब हो गई जब परिजनों ने सरकारी अस्पताल में मरीजों की परवाह न करते हुए बर्थ-डे मनाने को लेकर आपत्ति जताई तो उन्हें बुरी तरह फटकार लगाई गई और भाग जाने के लिए कहा।

जिला अस्पताल में असंवेदनशीलता को उजागर करने वाले सारणी निवासी श्रीराम यादव ने बताया कि 7 जुलाई को वे अपनी पत्नी गुंता यादव को लेकर पहुंचे थे ओपीडी में पर्ची बनाने के बाद जब चिकित्सक को दिखाने के लिए पहुंचे तो वहां बर्थ-डे मनाया जा रहा था चिकित्सकों के साथ नर्सें और अन्य केक काटने और खिलाने में मशगूल थे इसी दौरान एक गर्भवती महिला का पति वहां पहुंचा और नर्स को बताया कि उसकी पत्नी को दर्द हो रहा है।

बर्थ-डे मनाने में जुटा स्टॉफ और चिकित्सक को महिला के दर्द से कोई वास्ता ही नहीं था उन्होंने उसे वहां से चले जाने के लिए कहा और अभद्रता करने पर उतारू हो गए यादव ने बताया कि उन्होंने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और करीब दो घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब उपचार नहीं मिला तो अपनी पत्नी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार कराकर लौट आए।

उन्होंने इस घटना की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर की है अस्पताल सूत्रों ने बताया कि महिला ओपीडी में बर्थ-डे मनाया गया इसमें डॉक्टरों के अलावा अन्य स्टॉफ भी अपना कामकाज छोड़कर शामिल हुआ था।