Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथों को बनाया वोटर फ्रैंडली

image

Nov 28, 2018

विनोद शर्मा : मतदाताओं को मतदान के लिए उत्साहित करने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। शतप्रतिशत मतदान हो सके इसके लिए लाख जतन किए जा रहे हैं। इसके लिए चिन्हित बूथों को किसी समारोह स्थल के जैसे सजाएं गए हैं।जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथों को वोटर फ्रैंडली बनाया है। 

मतदाताओं को समस्या न हो और उन्हे अधिक समय तक लाइन में न लगना पड़े इसके लिए महिलाओं व पुरुषों की लाइन अलग अलग की गई हैं। इसके साथ ही लाइनों को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करवाया गया है। अराजकतत्वों को मतदान के दिन आसपास न फटकने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही इस महापर्व के लिए कई मतदेय स्थलों को किसी भव्य समारोह स्थल की तरह सजाया गया है। शहर के एवनेजर हायर सेेकेण्डरी स्कूल दीनदयाल नगर मे आदर्श मतदान केन्द्र को मंगलवार को सजाया गया है। पोलिंग स्टेशन पर रेड कॉर्पेट बिछा कर लोगों को मतदान करने के लिए उत्साहित किया जाएगा। इसी तरह कई और पोलिंग स्टेशन पर सुविधाएं मयस्सर करवाई गई हैं। कई बूथों पर बैलून की सजावट की गई है।