Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन ने बढ़ाई कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा, अब चेकिंग के बाद ही शिकायतकर्ताओं को मिलेगी एंट्री

image

Nov 26, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में 19 नवंबर को कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी जिसके बाद से जिला प्रशासन कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड़ पर आ गया है। जिसका नजारा आज कलेक्टर जनसुनवाई में देखने को मिला। जहां कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचने वाले लोगों के लिए सिर्फ एक गेट से एंट्री की गई थी और जनसुनवाई कक्ष में पहुंचने से पहले पुलिस कर्मियों के द्वारा अच्छी तरह से चेकिंग करने और उनका सामान जमा करने के बाद ही शिकायतकर्ताओं को अंदर जाने दिया जा रहा था।

दरअसल 19 नवंबर को भितरवार तहसील के रहने वाले अनिल बरार ने कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता कर दिया है और आमतौर पर लोगों के आने जाने के लिए सिर्फ मुख्य द्वार को ही खोला जा रहा है,लेकिन मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान पीछे के सिर्फ एक गेट से शिकायतकर्ताओं को आने की इजाजत दी गई थी। ऐसे में प्रशासन अब कलेक्टर कार्यालय में कुछ और जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी में हैं ताकि पूरी तरह से कलेक्टर परिसर का चप्पा चप्पा उनकी नजर में बना रहे।