Loading...
अभी-अभी:

माँस की मण्डी बनने के प्रस्ताव पर महापौर ने नगरीय प्रशासन केे अधिकारियों को दोषी ठहराया

image

Jan 31, 2019

दुर्गेश गुप्ता : महापौर आलोक शर्मा ने भोपाल को माँस की मण्डीं बनने के प्रस्ताव के मुद्दे को लेकर नगरीय प्रशासन के अधिकारियों को दोषी ठहराया। महापौर ने बताया की भोपाल में एनजीटी का निर्देश सिर्फ स्लाटर हॉउस को शिफ्ट करने का था लेकिन कुछ अधिकारियों ने भोपाल से बाहर माँस एक्सपोर्ट के लिए 10 से 12 प्रतिशत जानवरों के वध का प्रस्ताव एनजीटी को दिया था।

हालांकी हमने भोपाल की जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इसका विरोध किया। लिहाजा एनजीटी ने यह प्रस्ताव खारिज करते हुए स्लाटर हाउस के शिफ्टिगं के निर्देश दिए है, जिसके लिए एनजीटी ने हमें 14 हफ्तों का समय दिया गया है जल्द ही स्लाटर हॉउस की शिफ्टिगं का कार्य चालू किया जाएगा।