Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में जिला निर्वाचन कार्यालय बना राजनैतिक ग​तिविधियों का केंद्र, अधिकारी और मीडिया का लगा जमावड़ा

image

Nov 7, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में जिला निर्वाचन कार्यालय वैसे तो इन दोनों राजनैतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है यहां इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो रहे हैं इसलिए यहां राजनीतिक लोग पुलिस कर्मचारी जिला प्रशासन के अधिकारी और मीडिया का जमावड़ा लगा है लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर दिखाई दी जिसने पिछले दिनों वायरल हुई झांसी की लेडी कॉस्टेबल अर्चना की याद ताजा कर दी। 

दरअसल जिला निर्वाचन कार्यालय के मुख्य द्वार पर इंदरगंज थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर कृष्णा गर्ग की तैनाती है वह हर अंदर जाने वाले व्यक्ति को उसका पास गेट पास सहित दूसरे सामान को चेक करती हैं लेकिन कृष्णा गर्ग का एक दूसरा रूप भी है जो मां का फर्ज निभाने के रूप में सामने आया। दरअसल जब विधानसभा चुनावो के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे थे ।उसी समय उनके पति  8 महीने की बेटी वैदेही को लेकर वहां पहुंचे सब इंस्पेक्टर कृष्णा सुबह दस बजे ही कलेक्ट्रेट आ जाती हैं और शाम 4 बजे तक उनकी ड्यूटी गेट पर ही रहती है। लेकिन अपनी छोटी बेटी वैदेही को वह अपनी नजरों से ज्यादा समय के लिए ओझल नहीं रखती। 

बेटी भी मां के बगैर नहीं रह पाती इसलिए पति बेटी को मिलवाने अक्सर कलेक्ट्रेट आते हैं और कुछ  देर अपनी मां की गोद में रहकर वैदेही बेहद सुकून महसूस करती है। मां को भी उसे दुलार करने में आत्मीय सुख मिलता है। कहा जा सकता है कि कृष्णा  गर्ग एक ही समय में दो फर्ज निभा रही हैं एक मां के रूप में तो एक पुलिस अधिकारी के रूप में उनके इस रूप को देख कर साथी कर्मचारी भी उनकी प्रशंसा किए बगैर नहीं रहते। गौरतलब है कि पांच रोज पहले की झांसी की लेडी कॉस्टेबल अर्चना का एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें वह थाने में अपनी 6 महीने की बेटी के साथ ड्यूटी करती नजर आई थी। इसके बाद उन्हें पति के कार्यस्थल यानी गुड़गांव में डीजीपी ने पदस्थ करने के निर्देश जारी किए थे।