Loading...
अभी-अभी:

अमानगंजः जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम रामपुर हाई स्कूल में संपन्न

image

Jun 27, 2019

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा- मध्य प्रदेश सासन के मंशा अनुसार हर जिले में बच्चों को पढ़ने पढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान सहित अनेक प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रह जाये। जिसमें पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी व कांग्रेस विधायक शिवदयाल वागरी द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम अमानगंज के रामपुर हाई स्कूल में जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी मौजूद रहे।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र रामपुर में होगा आदिवासी छात्रावास प्रारंभ

कार्यक्रम में विधायक सहित जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के माता-पिता से आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चों का भाविष्य बनाने के लिए नियमित रूप से स्कूल भेजें, जिससे आपके बच्चे पढ़-लिख कर ग्राम सहित प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद पांडे जी के द्वारा क्षेत्रीय विधायक के समक्ष क्षेत्र की महती आवश्यकता आदिवासी छात्रावास और गाँव में पानी के बांध की मांग रखी गई। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र की जनता को पूर्णता विश्वास दिलाया और यह घोषणा की कि मैं जल्द ही रामपुर में आदिवासी छात्रावास खुलवाऊंगा और यहां की सारी समस्याओं को स्वतः संज्ञान लेकर हल करने का प्रयास करूंगा। तदोपरांत विद्यालय की छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं दूर दराज के वच्चों को साइकिल अतिथियों के हाथों से वितरित की गई।

क्षेत्रीय विधायक ने संबंधित अधिकारियों को समस्याएं हल करने का दिया निर्देश

वहीं पूर्व सरपंच दशरथ पांडे जी के द्वारा विधायक शिवदयाल बागरी जी से गांव के हनुमानजी मंदिर, जो कि अधूरा पड़ा हुआ है, उसको देख कर उसके निर्माण में सहयोग करने की मांग रखी। कार्यक्रम उपरांत क्षेत्रीय विधायक ने हनुमानजी मंदिर का निरीक्षण किया और जल्द ही उसका नव निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक को ग्रामीण लोगों ने घेर लिया और अपनी विभिन्न समस्याएं सुनाने लगे, जिनको सुनकर मौके पर ही क्षेत्रीय विधायक ने संबंधित अधिकारियों को समस्याएं हल करने का निर्देश दिया।