Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः गृहमन्त्री बाला बच्चन ने किया “स्कूल चले हम” अभियान का शुभारंभ

image

Jun 27, 2019

सचिन राठौड़- प्रदेश के गृहमन्त्री बाला बच्चन ने किया गृहनगर राजपुर की कन्या स्कूल से “स्कूल चले हम” अभियान का शुभारंभ। गृहमन्त्री के आने से पहले छात्र छात्रायें पानी के लिए हुये परेशान। मीडिया की उपस्थिति देख ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने 7 कर्मचारियों को दिया नोटिस, कटेगा एक दिन का वेतन। 29 हायर सेकंडरी और हाईस्कूल में मात्र 5 प्राचार्य होने पर गृहमन्त्री ने कहा कि आज संज्ञान में मामला आया है, शीघ्र ही की जायेगी भर्ती।

जल्द रिक्त पदों पर बेकलॉग और अन्य व्यवस्थाओं से भर्ती की जाएगी

गृहमन्त्री बाला बच्चन ने कल अपने गृहनगर राजपुर से “स्कूल चले हम” अभियान का शुभारंभ किया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। जहां गृहमन्त्री ने छात्राओं को पुस्तकें भी वितरित की, लेकिन गृहमन्त्री के आने से पहले कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। कार्यक्रम स्थल पर बच्चे पानी के लिए परेशान होते रहे, जिन्हें टँकी का पानी पीना पड़ा। हालांकि मीडिया के कैमरे चालू होते ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल नोटिस जारी करते हुये 7 कर्मचारियों का एक दिन वेतन काटने की बात कही। वहीं गृहमन्त्री से जब राजपुर विकास खण्ड की 29 स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्त मात्र 5 प्राचार्य के बाद, इस अभियान के औचित्य को लेकर सवाल किया गया तो गृहमन्त्री ने कहा कि सही है, अगर पढ़ाने वाले ही न हो तो अच्छा रिजल्ट कैसे मिलेगा। बच्चन ने कहा कि जल्द रिक्त पदों पर बेकलॉग और अन्य व्यवस्थाओं से पूर्ति की जाएगी। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव न पड़े। साथ ही इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर बच्चन ने कहा कि उन्होंने अपना काम किया है, कानून ने अपना काम कर दिया।