Loading...
अभी-अभी:

खंडवाः मुख्यमंत्री स्वाभिमान स्वरोजगार योजना अंतर्गत परेशान युवक युवतियां कलेक्टर से मिले

image

Jun 27, 2019

अखिलेश ठाकुर- मध्यप्रदेश में 3 महीने पहले शुरू हुई मुख्यमंत्री स्वरोजगार स्वाभिमान योजना खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है। खंडवा में लगभग 600 युवक-युवतियों को स्वाभिमान स्वरोजगार योजना अंतर्गत पंजीकृत किया गया था, लेकिन इस योजना का लाभ युवक-युवतियों को नहीं मिला है और ना ही उनको किसी तरह का प्रशिक्षण भी दिया गया है। खंडवा में इसी मुद्दे को लेकर बेरोजगार युवक-युवतियों ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर कहा है कि अगर उनको स्वरोजगार योजना में स्वाभिमान नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

भूख हड़ताल और आंदोलन की दी चेतावनी

खंडवा के नगर निगम में 14 फरवरी 2019 को लगभग 600 युवक-युवतियों को स्वाभिमान स्वरोजगार योजना अंतर्गत पंजीकृत किया गया था। युवक-युवतियों का आरोप है कि उनको ना तो रोजगार के तहत कोई मानदेय दिया गया और ना ही उन्हें किसी तरह का प्रशिक्षण दिया गया है। कलेक्टर को दी गई लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि इस तरह से उनका समय बर्बाद करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उधर कलेक्टर ने कहा है कि युवक-युवतियों की मांगे जायज है और उनको कम से कम प्रशिक्षित कर उनके सर्टिफिकेट जारी किए जाने चाहिए ताकि उनको शासन की अन्य योजना में रोजगार मिल सके।