Loading...
अभी-अभी:

नहर की समस्या से परेशान ग्रामीण, जवाबदार नहीं दे रहे कोई ध्यान

image

Feb 23, 2019

राजू पटेल - कसरावद छेत्र में शासन स्तर पर करोड़ों रुपए खर्च कर पक्की नहरों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि किसानों के खेतों तक सिचाई का पानी पहुंच सके लेकिन यह दुर्भाग्य कहा जाएगा इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी सिंचाई का पानी खेतों तक नहीं पहुंच कर आबादी क्षेत्र में घुस रहा है जिससे ग्रामीण परेशान है वही बारिश जैसा हालात बन गए हैं लेकिन जवाबदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

नहर के कुए में जमा कचरा

जी हां हम बात कर रहे हैं कसरावद के ग्राम बालसमुद की यहां 2 साल पहले साटक बांध से पक्की नहरों का निर्माण किया गया था ताकि कम समय में किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जा सके, बालसमुद ग्राम के नया नगर में सड़क क्रॉसिंग में छोटा पाइप लगे रहने से पानी सड़क क्रास नहीं हो रहा है वही नहर के कुए में कचरा जमा होने से नहर का पानी पिछले एक महीने से लगातार ओवरफ्लो होकर आबादी क्षेत्र में घुस रहा है।

पनप रही गंदगी, आम रास्ते बंद

ग्रामीणों ने बताया कि हर साल उनको इस समस्या का सामना करना पड़ता है कई घरों में पानी घुस जाता है बारिश से बढ़कर हालात हो जाते हैं नहर अधिकारी से लेकर ग्राम पंचायत तक इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन जवाबदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दे जा रहा है वही मुख्य सड़क के किनारे पक्की नाली निर्माण नहीं होने से नहर का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे ग्रामीण आम रास्ते का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं वही लगातार गंदगी भी पनप रही है।