Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टर ने पैसे लेकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बडी, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

image

Jul 27, 2018

गिर्राज बौहरे : प्रदेश और देश के नंबर वन जिला अस्पताल मैं डॉक्टर का सनसनीखेज खुलासा हुआ है वर एवं वधु पक्ष से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी करने के लिए सौदेबाजी की है जिसमें से ऑडियो और लिफाफे से पैसे लेते हुए वह कैमरे में कैद हुआ है।

बता दें पिता की लाड़ली ज्योति कुशवाह की हत्या हो जाती है और उसके बाद जब जिला अस्पताल में मृतिका ज्योति कुशवाह के परिजन उसके पोस्टमार्टम के लिए आते हैं तब यहां लोगों के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर के द्वारा लाश की सौदेबाजी का खुलासा होता है, बीते रोज 14 जुलाई को ग्राम सायना में खेरे वाला मोहल्ला में एक महिला की संधिग्द हालत में मृत्यु हो गयी थी जिसकी सूचना लड़की के पिता कल्लू कुशवाह ने पुलिस को 15 जुलाई को रात्रि 11 बजे जा कर दी थी,जिसके आधार पर पुलिस ने बर पक्ष पर मुकद्दमा कायम कर लिया था।

मृतिका को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया था जहाँ पर डॉ एस. के बित्थरिया ने पोस्टमार्टम किया था, मजे की बात यह है कि पहले लड़की पक्ष से पैसे की मांग की और उनसे कहा की आपके केस को इतना मजबूत कर दूंगा जिससे आप मोटी रकम बसूल कर पाओ। डॉ. का मन इतने के बाद भी नहीं भरा और उसने लड़के पक्ष से भी पैसे की मांग कर डाली और उनसे कहा कि आपको इस केस से बचा दूँगा बस एक बंद लिफ़ाफ़े में मेरी सेवा पहुंचा दो ऐसा कहते हुए डॉक्टर ने दोनों पक्षो से एक एक करके पैसे एक लिफाफे में रख कर देने की बात कही।

कहा जाता है की डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन यहाँ तो कुछ और ही देखने को मिला है, डॉक्टर ने मृत शव के भी पैसे बसूले और डॉक्टर से इस सन्दर्भ में बात की गयी तो उन्होंने दारु के नशे में चूर होकर पत्रकार और लड़की के पक्ष वालो से बदसलूकी की और उन्हें भी धमका डाला और डॉक्टर ने कहा कि जाओ जो करपाओ वो करवा देना। ऐसे डॉक्टर्स का समाज में रहना किसी अभिशाप से कम नहीं है जो इस तरह से अपनी जेब भरने के लिए शव की भी बोली लगा दें, मामले की जानकारी के बाद सिविल सर्जन अजीत मिश्रा ने कहा है कि डॉक्टर के खिलाफ शिकायत आने के बाद कार्यवाही की जाएगी और इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भोपाल में बैठे प्रिंसिपल डायरेक्टर को ही अधिकार हैं।