Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः बारिश से चलते डोडावानी ब्रिज का बीच का हिस्सा धंसा, 1 घण्टे खड़ी रही मरीज को लेकर एम्बुलेंस

image

Sep 11, 2019

युवराज गौर - मध्यप्रदेश के बेतुल जिले में लगातार हो बारिश से लोगों की जान आफत में आ गई है। अब इस बात को लेकर सड़क ठेकेदार की घटिया निर्माण की पोल खोल दी। यह निर्माण ठेकेदार और जिमेदार अधिकारी की मिलीभगत से पुलिया कराया जाता है। यहां ताजा मामला आमला विकासखंड ग्राम डोडावानी गांव के पुलिया निर्माण का है। ग्राम डोडावाणी से महोली  पहुंच मार्ग पर स्थित ब्रिज पर लगातार हो रही तेज बारिश के चलते पुलिया के बीच का हिस्सा  धंस कर टूट गया। जिससे भारी वाहनों सहित चौपहिया वाहनों के आवागमन ग्राम तक बंद हो गए हैं।

आपातकालीन सेवाए फिलहाल ग्राम डोडावाणी तक नहीं मिल पा रही

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी ब्रिज ख़स्ताहाल हो गया था। जिसकी मरम्मत विभाग द्वारा करवाई गई थी। वहीं दूसरी ओर आपातकालीन सेवाए फिलहाल ग्राम डोडावाणी तक नहीं मिल पा रही। आमला से डोडावानी केस पर रवाना हुई 108 एम्बुलेंस पूल टूटने की वजह से गाँव तक नही पहुंच पाई। बाढ़ की वजह से पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणजन को बड़ी चुनौती से नदी का पुल पार करना पड़ रहा है। आज सुबह डिलेवरी महिला  का घर में पैर फिसल गया था। तुरंत ही 108 एम्बुलेंस के आशा कार्यकर्ता नामी बिसोने को फोन लगाया गया। वही डोडावानी गाँव के लिए रवाना हुई थी लेकिन पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से करीब 1 घण्टे खड़ी रही। आखिर मरीज को बाईक से एम्बुलेंस तक लाना पड़ा। उसके बाद महिला को आमला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।