Loading...
अभी-अभी:

विद्युत कंपनी के कर्मचारियों की दबंगई का मामला, कनेक्शन जुड़वाने को लेकर हुआ विवाद

image

Mar 26, 2019

सतीश दुबे : डबरा में विधुत कम्पनी के अधिकारी और कर्मचारियों की दबंगई का मामला सामने आया है। अपने बकाया बिल की राशि में सुधार और कटे हुए विधुत कनेक्शन को जुड़वाने के लिए विधुत घर आफिस गए मनोज पचौरी की बिजली विभाग के एई नीतीश सिंह से कहा सुनी हो गई और इसके बाद वहां उपस्तिथ कर्मचारियों ने मनोज के बाहर निकलते ही जमकर मारपीट कर दी जिससे मनोज बुरी तरह घायल हो गया। 

पीड़ित ने घायल हालत में थाने मे कराई रिपोर्ट दर्ज
बता दें कि वह अधिकारियों से रोते हुए माफी मांगने लगा बाद में बिजली अधिकारियों ने उसे पानी भी पिलाया। इसके बाद मनोज ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। लेकिन इससे पहले वो थाने पहुंचता पहले ही विधुत अधिकारी व कर्मचारी एकत्रित होकर थाने पहुंच गए और मनोज पर मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। लेकिन बाद में मनोज भी घायल हालत में परिजनों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

दोनों पक्षों का मामला दर्ज
इसके बाद थाने में ही दोनो पक्षों का मामला दर्ज करने को लेकर ड्रामा चलता रहा लेकिन बाद में दोनो पार्टियों की तरफ से पुलिस थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने शिकायती आवेदन लेकर मामले को शांत कराते हुए दोनो पार्टियों में सुलह करा दी। लेकिन सवाल ये है की क्या इस तरह से सरकारी कर्मचारियों की मारपीट करना ठीक बात है। या इस नई सरकार में अधिकारी कर्मचारी निरंकुश हो गए है। जो अपनी कुर्सी का गलत फायदा उठाना चाहते है।