Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः तनाव में आकर युवक ने की कार डिलर की गोली मारकर हत्या 

image

Mar 26, 2019

हेमन्त शर्मा- राजधानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब तो दिन दहाड़े गोलीबारी और हत्याएं होने लगी हैं। ताजा मामले में मंगलवार को सीएएफ के जवान ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित श्री साई मोटर्स का है। हमलावर जवान ने शोरुम के मालिक संजय अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। व्यापारी की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दिन दहाड़े व्यापारी की हत्या की जानकारी लगते ही मौके पर राजेन्द्र नगर पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। खुद एसएसपी आरिफ शेख भी घटना स्थल पर मौजूद थे। शो रुम में काम करने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ नज़र आ गया

वहीं शो रुम से पुलिस को हत्या का सीसीटीवी भी फुटेज मिल गया है। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में सीएएफ के जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए जवान का नाम मनोज सेन है। आरोपी ने हत्या के लिए सर्विस रायफल इन्सास का इस्तेमाल किया है। यह पूरी वारदात शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नज़र आ रहा है कि सीएएफ जवान सादी वर्दी में हाथ में राइफल लिये शो रुम पहुंचा और आफिस के अंदर कुर्सी में बैठे मालिक संजय अग्रवाल के ऊपर गोली चला दी। आरोपी एक बाद एक दो गोली चलाता है। गोली कांच से बने कार्यालय के बाहर से चलाई जाती है। गोली से कांच में दो छेद हो गए हैं। आरोपी आरक्षक मनोज सेन रायपुर पुलिस लाइन में नाई के पद पर है और इंसास राइफल उसके साडू जितेंद्र सेन जो कि 4 थी बटालियन का आरक्षक है, से लेकर आया था। गोली मारने के बाद आरोपी आरक्षक ने एसपी आफिस जाकर एसएसपी के सामने सरेंडर किया। जिसके बाद राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी को इंसास समेत गिरफ्तार कर लिया।

मृतक दे रहा था आरोपी को मानसिक प्रताड़ना

वहीं आरोपी मनोज सेन ने पुलिस को हत्या की वजह बताई है। उसने बताया कि मृतक संजय अग्रवाल से एक कैप्टिवा कार तीन लाख 70 हजार में उसने खरीदा था। गाड़ी का तीन लाख रुपये वह दे चुका था और 70 हजार बाकी था। लेकिन गाड़ी खरीदने के एक दिन बाद ही कार में कुछ खराबी आ गयी। फिर उसने संजय अग्रवाल को बताया कि गाड़ी में कुछ खराबी आ गयी है, उसे बनवा दे और गाड़ी बनने के बाद बाकी 70 हजार दे देगा। लेकिन संजय अग्रवाल के द्वारा लगातार उसको एक महीने से घुमाया जा रहा था कि गाड़ी आज बन जाएगी, कल बन जाएगी। गाड़ी ठीक करके वह नहीं दे रहा था, इसलिए आरोपी लगातार प्रताड़ित हो रहा था। आज भी उसने संजय अग्रवाल को फोनकर पूछा तो संजय ने उसे बताया कि वो घर में है, जबकि संजय अग्रवाल अपने शो रूम के ऑफिस में ही था। जब मनोज सेन शो रूम पहुचा तो संजय अग्रवाल वहीं था। फिर वो और तनाव में आ गया और संजय को गोलीमार दी।

साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले अपने  दोस्तों से आत्महत्या करने की बात कही थी। उसने कहा था मेरा पूरा पैसा चला गया है, मैं खुद आत्महत्या कर लेता हूं या संजय अग्रवाल को मार देता हूं क्योंकि वो बहुत ज्यादा प्रताड़ित कर चुका है।