Loading...
अभी-अभी:

गरोठ शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. टीकम चौहान की डेंगू से मौत

image

Dec 5, 2018

गरोठ शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ एक डॉक्टर को डेंगू बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है डॉक्टर वर्तमान में उज्जैन के मेडिकल कॉलेज में उपचारत थे। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गरोठ शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर टीकम चौहान को करीब 8-10 दिन पूर्व बुखार की शिकायत हुई इस दौरान जांच में डेंगू के लक्षण दिखाई दिए जिस पर वह 2 दिन पूर्व उज्जैन आर्डी गार्डी मेडिकल कालेज रैफर किया गया जहां पर जांच में डेंगू के लक्षण पॉजिटिव पाये जाने पर रविवार को एडमिट किया गया है।उन्हें आईसीयू में भर्ती किया जाकर उपचार किया जा रहा। 

बुधवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गरोठ शासकीय चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर केएस परिहार ने बताया कि डॉ चौहान करीब 10 माह पूर्व शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ हुए थे तथा गरोठ शासकीय चिकित्सालय के अंतर्गत  मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।उन्हें करीब 8 दिन पूर्व बुखार आया तीन दिन पहले जांच में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर उज्जैन रैफर किये गए जहां पर 2 दिनों से आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज एवं रिचर्स सेंटर के आईसीयू वार्ड में भर्ती होकर डेंगू का उपचार करा रहे थे। बीते कुछ दिनों पूर्व इंदौर गए हुए थे। जहां उनकी भाभी को भी डेंगू हुआ था। जिनका उपचार इंदौर के my हॉस्पिटल में किया गया था।