Oct 28, 2018
सचिन राठौड़ - धार जिले के ग्राम साततलाई निवासी लीला बाई के साथ उसके ही बेटों ने सम्पत्ति को लेकर मारपीट कर दी जिससे आहत महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदखुशी करने का प्रयास किया महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बडवानी रैफर किया गया जंहा उपचार बाद अब महिला की हालत में सुधार है लीला बाई की बहन की लड़की भागवंती ने बताया के उसकी मौसी पिछले कई सालों से बेटों से अलग रहकर 8 वर्षो से उसी के साथ रह रही है और कल जब नाले में कचरा फेकने जा रही थी तब अचानक उसके बेटों ने अन्य लोगो के साथ मिलकर उससे मारपीट की।
वहीं महिला की माने तो उसके मायके पक्ष में कोई नही है और ससुराल पक्ष में जेठ और बच्चो ने मिलकर ज़मीन हड़प ली और उसे कोई साथ रखता भी नही पिछले 18 सालों से वो भटक रही है और आखिर में बहन की बेटी के साथ रह रही थी जिससे भी उसके बेटे और बाकी लोग विवाद करते रहते है हालांकि अस्पताल चौकी पुलिस धार जिले का मामला होने से इस मामले में कुछ बोल नही पा रही है उनका कहना मामला रेफर का कायमी थाना मनावर जिला धार में हो चुकी है।