Loading...
अभी-अभी:

निजी विज्ञापन कंपनी की शूटिंग के दौरान लोग रहे 6 घंटे बंधक जैसी स्थिति में बच्चे भी रहे परेशान

image

Dec 5, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - दरअसल जिस फालका बाजार स्थित राममंदिर चौराहे पर शूटिंग  करने के लिए जिला प्रशासन से विज्ञापन कंपनी ने परमिशन ली थी यह चौराहा  ओल्ड हाई कोर्ट, काजल टॉकीज, छप्पर वाला पुल, इंदरगंज, दौलतगंज और महाराज बाड़े जाने वाले रास्तों को एक साथ जोड़ता है ऐसे में शहर के व्यस्तम इस चौराहे पर विज्ञापन कंपनी एक निजी बाइक कंपनी के लिए विज्ञापन की शूटिंग कर रही थी इस दौरान चौराहे को क्रास करने वाले सभी रास्तों पर कंपनी के लोगों ने बैरिकेट्स पर अपने लोगो को खडाकर ट्रैफिक को सिर्फ एक ही रास्ते से आने जाने के लिए डायवर्ट कर दिया।

लेकिन जिन लोगों को पैदल चौराहे से एक तरफ से दूसरी तरफ जाना था या फिर आसपास बने स्कूल, दुकानों और घरों तक जाना था उन्हें बैरिकेड के बाहर ही कई घंटे तक रोक लिया गया और उन्हें वहां से गुजरने नहीं दिया गया जिससे पूरे इलाके में जाम की स्थिति बन गई जब इस पूरे मामले को स्वराज एक्सप्रेस ने एसपी नवनीत भसीन के संज्ञान में पहुंचाया तो आनन फानन में एसपी ने ट्रैफिक पुलिस को स्थिति का जायजा लेने पहुंचा दिया जिसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेट्स को हटवाया तब कहीं जाकर सुबह 6 बजे से बंधक की तरह खड़े लोगों को दोपहर 1 बजे इस जाम से राहत मिली।

हालांकि विज्ञापन कंपनी को जिला प्रशासन ने बिना ट्रैफिक में बाधा पहुंचाए अपनी शूटिंग को अंजाम देने के लिए परमिशन दी गई थी लेकिन शूटिंग के दौरान उन्होंने सारे रास्तों को ब्लॉक कर दिया जिसके चलते उस इलाके से गुजरने वाले स्कूली बच्चों से लेकर बड़ों तक को काफी परेशानी उठानी पड़ी करीब 6 घंटो के बाद लोगो को इस जाम की स्थिति से राहत मिल सकी।