Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः मराठा समाज के दशहरा मिलन समारोह में पधारे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

image

Oct 9, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में मराठा समाज के दशहरा मिलन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ अलग ही रंग में नजर आये। एक ओर जहां उन्होंने पारंपरिक मराठी ढोल की थाप देकर कार्यक्रम की शुरूआत की, तो दूसरी ओर मराठी भाषा में अपना उदबोधन दिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान ईदगाह पर अजान सुनाई देने पर उन्होंने कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया और दोबारा अजान पूरी होने के बाद ही कार्यक्रम को शुरू कराया।

कंपू ईदगाह के पास स्थित मैदान पर आज मराठी समाज के दशहरा मिलन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की। कार्यक्रम में सिंधिया की अगवानी मराठा समाज ने पारंपरिक तरीके से की। जिसमें युवक युवतियों ने जब विशेष ड्रेस में मराठा कल्चर के मुताबिक ढोल तासे पर थाप दी, तो सिंधिया भी अपने आप को रोक नहीं सके और उन्होंने एकाएक ढोल बजाना शुरू कर दिया। जिसकी थाप पर सभी झूम उठे।

दीप प्रज्जवलित कर वीर शिवाजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

कार्यक्रम के प्रारंभ में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दीप प्रज्जवलित कर वीर शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके उपरांत उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक प्रवीण पाठक, विधायक मुन्ना लाल गोयल,मराठा समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस दौरान सिंधिया ने मराठी भाषा मे कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मराठी समाज से हमारा पुराना आत्मीय संबंध है आज इस कार्यक्रम में आने पर मुझे ऐसा लगा जैसे में अपने परिवार के बीच हूं। मुझे गर्व है कि में देश पर बलिदान होने वाले मराठा क्षत्रिय समाज का एक हिस्सा हूं।

हर धर्म के लिये सम्मान और आदर हमारे कण-कण में

कार्यक्रम के दौरान स्थल के बाहर बनी ईदगाह में नमाज अदा होने पर कार्यक्रम रोकने के सवाल पर श्री सिंधिया ने कहा कि हर धर्म के लिये सम्मान और आदर हमारे कण-कण में है। यह भारत की शक्ति है और यह अनुशासन ही हमारी शान है। कांग्रेस नेता सिंधिया ने यूं तो किसी राजनीतिक प्रश्न का जबाब देने से इंकार कर दिया, लेकिन जब उनके भाषण में उल्लेख किये भगवा ध्वज पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप इतिहास के पन्ने पलटिये केसरिया या भगवा ध्वज मराठाओं और शिवाजी की वीर गाथा की शान रहा है। आज यदि कोई राजनीतिक पार्टी इसे अपना कहकर इस्तेमाल करे तो क्या कहा जा सकता है।