Loading...
अभी-अभी:

सीहोरः अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की मांग को लेकर जनसैलाब पहुंचा सीहोर

image

Oct 9, 2019

मुकेश राय - प्रदेश के शासकीय महाविधालयों में पिछले दो दशकों से अध्ययनरत अतिथि विद्वान चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए वचनपत्र की कंडिका 17.22 के अनुसार अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। नियमितीकरण हेतु उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के चुनाव क्षेत्र इंदौर से मुख्यमंत्री निवास भोपाल तक अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा द्वारा न्याय यात्रा निकाली जा रही है। मोर्चा के संयोजकद्वय डॉ. देवराज सिंह और डॉ. सुरजीत सिंह भदौरिया ने कहा है कि पूरे प्रदेश से अतिथि विद्वान न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए यात्रा में शामिल हो रहे हैं। अब तक लगभग 1000 अतिथि विद्वान यात्रा में भाग ले रहे हैं। जिनमें बड़ी संख्या में महिला अतिथि विद्वान शामिल हैं। इंदौर से पहुंची यात्रा सोया चौपाल पर पहुंची।

भोपाल में 5000 अतिथि विद्वान लगाएंगे नियमितीकरण की गुहार

अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंसूर अली का कहना है कि भोपाल में 5000 अतिथि विद्वान मुख्यमंत्री कमलनाथ से नियमितीकरण की गुहार लगाएंगे। न्याय यात्रा पूरे  उत्साह के साथ लगातार जारी है और यह भोपाल पहुचकर अपना अधिकार लेकर ही खत्म होगी।

महिलाएं सपरिवार हुई न्याय यात्रा में शामिल

न्याय यात्रा में साथ चल रही महिला अतिथि विद्वान डॉ सुषमा मिश्रा ने कहा है कि सरकार की अतिथि विद्वानों के प्रति संवेदनहीनता का परिणाम है कि महिलाएं कक्षाएं छोड़ कर सड़कों पर उतरने में मजबूर हुई हैं। जब तक हमें नियमितीकरण रूपी हमारा अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक हम भोपाल नहीं छोड़ेंगे। न्याय यात्रा सीहोर से भोपाल पहुंची।