Loading...
अभी-अभी:

चुनाव आयोग ने वाहनों से हूटर व् पद नाम हटाने के आदेश किये जारी

image

Aug 28, 2018

सतीष दुबे - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है और चुनाव आयोग ने नेताओ के वाहनों से हूटर ओर नम्बर प्लेट पर लगे पद नाम को हटाने के आदेश जारी कर दिए है जिसको लेकर प्रदेश भर में पुलिस महकमे ने जगह-जगह जघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की है लेकिन डबरा प्रशासन और नेताओं ने चुनाव आयोग के इस आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।

प्रशासन नहीं लगा रहा कोई चैकिंग पॉइंट

न तो प्रशासन ने कोई चैकिंग पॉइंट लगाया है न किसी तरह की कोई कार्यवाही की है तो वही नेता भी मस्त तरीके से अपनी गाड़ियों पर नम्बर प्लेट पर अपना पदनाम लिखकर चुनाव आयोग को ठेंगा दिखा रहे है ये नजारा तब देखने को मिला जब तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग के लिए आई डबरा विधायिका इमरती देवी व नगर पालिका अध्यक्ष आरती मौर्य व कई पद अधिकारी जिनकी गाड़ियों पे नम्बर प्लेट की जगह पार्टी प्लेट व पदनाम लिखे हुए थे।

चुनाव आयोग को ठेंगा दिखा रहे नेता

जिसे नेता और धड़ल्ले से अपनी गाड़ियों में बैठकर चुनाव आयोग के आदेश को ठेंगा दिखा रहे थे जब एसडीएम प्रदीप शर्मा से पूछा तो पहले तो उन्हीने कहा कि अभी हमे आदेश नही मिला है बाद में सर पर हाथ रख एसडीएम साहब बोले पहले सभी को नेताओ को जानकारी देंगे फिर कार्यवाही की जाएगी।