Loading...
अभी-अभी:

एसटीआर कोर एरिया में आठ आरोपी गिरफ्तार, प्रतिबंधित क्षेत्र में 5 क्विंटल के साथ पकडाए

image

Jul 5, 2018

सतपुडा टाईगर रिजर्व के कोर एरिये की पट्टन बीट में आठ आरोपी लगभग 5 क्विंटल से अधिक मछली के साथ मौके पर ही पकड लिए गये। सभी आरोपी में 7 सोहागपुर और 1 भोपाल का है प्रतिबंधित क्षेत्र होने के साथ साथ वर्तमान मे मछली के शिकार और बेचने पर दो माह के लिए प्रतिबंध लगा हुआ है उसके बाद भी सभी आरोपी एसटीआर में एक दिन पूर्व कोर एरिया में पहुंचे और यहां पर फंदा लगा कर मछलियो को पकड रहे थे।

मछलियो को मुंह मे रस्सियो से बांध कर इकटठा किया जा रहा था सुबह वन अधिकारियो को सुचना मिली तो एक दल को भेजा गया। जहां से रंगेहाथो गौतम कहार,नफीस खां,सतीश कहार,हरिशंकर कहार,राहुल कहार,दीपक कहार,मौलाना इकबाल निवासी भोपाल को पकडकर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओ 2,9,27,29,31,35 ,39,50,51एक ,के अर्तंगत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

यह गंभीर लापरवाही है कैसे एसटीआर में आठ आरोपी बिना अनुमति के घुस गये पूर्व में एसटीआर मे ही टाईगर का शिकार और कैमरा चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी है फिर भी वन्य विभाग लापरवाह बना हुआ है वन विभाग ने आरोपी को पकडकर केवल खानापुर्ति की है और मेहरबानी दिखाते हुए 5 क्विंटल की जगह मात्र 35 किलो की जब्ती बताई गई है।